अर्सों हो गए
एक कप गरमा-गरम
कहवा पिए हुए,
उस अंगीठी
के आगे-पीछे बैठे हुए
और अपने दिलों
को हल्का किये हुए!
वो कहानियां भी
न जाने कहाँ गुम सी
हो गयी,
जिन्हें कहवे के घूंट
संग पीते थे
मानो वह चीनी
से नमक हो गयी!
उस कहवे में
क़ैद दिलों की गर्माहट थी
अब तो जैसे सदा के लिए
ठंडी हो गयी!
जो जितने भी दूर होते थे
उन्हें वो पास ले आती थी,
इक कहवे की खुशबू
जो सब को बांध ले आती थी,
वह खुशबू भी
जैसे फुर सी हो गयी!
न जाने कब अपनों में
ही दूरी सी हो गयी!
ज़िन्दगी थम सी जाती थी
उस एक कप कहवे में
अब तो कईं प्यालों में जाकर
छल छल सी हो गयी!
अर्सों हो गए एक कप
गरमा-गरम कहवा पिए हुए
अपनों के संग बैठकर
अपने दिल की कोई बात किये हुए!
कभी कहवा एक हकीकत था
हमारी ज़िन्दगियों का
अब एक मीठी याद बनकर रह गया
जब ज़िन्दगी से पहचान जो हो गयी!
Karanvir
Karanvir is an author/poet, lyricist and creator of thebuswindow. He loves staying closer to the mountains, and sipping Chai while he scribbles his #randomthoughts. He is an environmentalist at heart, loves plating trees and does every bit to keep the surroundings clean. His work includes a self-published book titled The End, available on Amazon India and worldwide. He has contributed to anthology People Called Kolkata (published by Penguin). He loves to spend time with the children and youth listening to their ideas, innovation and thoughts.